scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

डॉक्टर आजाद के इलाज से बच्चे की हालत बिगड़ी, कोई कार्रवाई नहीं

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 
बैतूल। डॉक्टर पी. कुमार आजाद के गलत इलाज से एक बच्चे की हालत गंभीर हो गई है। बच्चे के पिता कुशलचंद चौहान का आरोप है कि 2 जुलाई 2024 को नाक में सूजन की शिकायत के चलते वे डॉ. आजाद के क्लीनिक पहुंचे थे, जहां डॉक्टर ने दो इंजेक्शन लगाए। इलाज के बाद से ही योगेश्वर की हालत बिगड़ने लगी। चौहान ने आरोप लगाया बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले डॉक्टर आजाद के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

डॉक्टर के गलत उपचार के कारण उनका बच्चा तकलीफ में है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अभी तक कोई एफआईआर नहीं की गई है, जिससे पीड़ित परिवार में रोष है।
कुशलचंद ने बताया कि डॉक्टर आजाद ने इलाज के दस्तावेज भी छीन लिए। जब ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर टाल दिया गया। टीआई साहब का कहना है कि सीएचएमओ द्वारा जांच की जाएगी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कई बार थाने के चक्कर काटने के बावजूद भी एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि जब उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की, तो डॉक्टर ने इलाज के पर्चे छीन लिए।

डॉ. श्याम सोनी ने डॉ. आजाद से पूछताछ की तो उन्होंने एस्टोराइड और ओवेशैन के इंजेक्शन देने की बात कही। इसके बाद योगेश्वर की हालत और बिगड़ गई। उसे सांस लेने में कठिनाई, सीने में दर्द और बेहोशी की स्थिति होने लगी। डॉ. अलेक्जेंडर और मनीष अलेक्जेंडर के इलाज के बाद, उसे डॉ. राठौर पूजा हास्पीटल बैतूल में रिफर किया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। कुशलचंद चौहान ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर डॉ. आजाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ. आजाद ने गलत इलाज किया और झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी भी दी। आवेदक ने शिकायत की प्रतिलिपि सी.एच.एम.ओ., कलेक्टर, और थाना प्रभारी को भी भेजी है।

GTM Kit Event Inspector: