भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- ग्राम उमनपेठ में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा कि शुरूवात भव्य कलश यात्रा निकाल कर कि गई कथा का पाठ पंडित प्रणव शुक्ला आचार्य जी राष्ट्रीय प्रवक्ता लखनउ के मुखबिन से किया जायेगा कथा का पाठ प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक एवम रात्रि के समय 8 बजे से 10 बजे तक किया जायेगा कथा समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा कथा समस्त ग्रामवासियों के सहायोग से कराई जा रही है।