आज से कोठी बाजार स्थित साई मंदिर में तीन दिवसीय साई कथा का होगा भव्य आयोजन
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
- आज से कोठी बाजार स्थित साई मंदिर में तीन दिवसीय साई कथा का होगा भव्य आयोजन
- पंडित सुनील खत्री के मुखारबिंद से होगी संगीतमय साई कथा
बैतूल । कोठी बाजार स्थित साई मंदिर में विगत 25 वर्षों से श्री साई मंदिर समिति गुरुपूर्णिमा (अखाड़ी) महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूम धाम से करती आ रही है ।
इस वर्ष भी कार्यक्रम :: गुरू पूर्णिमा पर्व पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसकी सम्पूर्ण तैयारी को लेकर मंदिर समिति लगातार कार्यों कार्यों में जुटी हुई है।
बता दे की 18 एवं 19 जुलाई 2024 श्री सांई संस्थान शिर्डी से बाबाजी की चरण पादुका दर्शन हेतु बैतूल के साई मंदिर में लाई जाएगी और भक्त गण पादुका के दर्शन भी कर सकेंगे
18,19 एवं 20 जुलाई 2024 को तीन दिवसीय श्री सांई कथा का आयोजन कथा वाचक श्री सुनील जी खत्री के मुखारबिंद
समय – 04बजे से होगा।
गुरुपूर्णिमा अखाड़ी पर रविवार 21 जुलाई 2024 को
प्रातः 7 बजे – श्री बाबा जी का महाभिषेक एवं हवन पूजन प्रातः 10 बजे , अर्थात श्री बाबा जी की पालकी एवं निशान यात्रा
दोप. 3 बजे से किया जायेगा इसके पश्चात श्री बाबाजी की मध्यान्ह आरती पश्चात् भण्डारा प्रसादी वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा।
श्री सांई मंदिर समिति जिला जेल के पीछे, कोठीबाजार, बैतूल (म.प्र.) के सभी सदस्यों ने जिले वासीयो से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।