scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Jabalpur

राष्ट्रीय लाइनमैन दिवस पर सम्मानित हुए लाइनमैन

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

प्रदेश की अति उच्च दाब विद्युत व्यवस्था एवं भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने वाले एम.पी. ट्रांस्को की महत्वपूर्ण कड़ी लाइनमैन के योगदान को मान्यता देकर आदर प्रकट करने एम.पी. ट्रांस्को में 4 मार्च को राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। जबलपुर मुख्यालय सहित एम.पी. ट्रांस्को के 40 ट्रांसमिशन लाइन मेंनटेनेंस कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर लाइनमैनों को सम्मानित किया गया एवं सभी ने जीरो हार्म थीम पर सुरक्षा शपथ ली।

एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी सुनील तिवारी ने कहा कि एम पी ट्रांसको के लाइनमैन न सिर्फ स्वयं सुरक्षित वातावरण में कार्य करें, बल्कि यदि कोई खामी उन्हें दिखाई देती है तो उसे तत्काल इंगित करें और कंपनी में सुरक्षित कार्यशैली स्थापित करने में अपनी सहभागिता करें। उन्होंने कहा कि लाइनमैन साथी संपूर्ण मनोयोग से जटिल भौगोलिक एवं विपरीत जलवायु परिस्थितियों की चुनौती को सहज भाव से स्वीकार करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। इन सभी लाइनमैन साथियों के समर्पण भाव के कारण ही एम.पी. ट्रांसको देश की अग्रणी पारेषण कंपनी बन सकी है। उन्होंने आह्वान किया कि वरिष्ठ लाइनमैन साथी अपने कनिष्ठ साथियों को आवश्यक प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान करें, ताकि भविष्य में भी कंपनी इसी उत्कृष्टता को बनाए रख सके। लाइनों पर कार्य करते समय निर्धारित मानकों के अनुसार सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रुप से उपयोग करें। प्रबंध संचालक श्री तिवारी ने लाइनमैन को सम्मानित किया।

जबलपुर में श्री कमलेश कुमार रंजन वरिष्ठ लाइन मैन, ज्ञानेश्वर वरकड़े, लाइन परिचारक ने अनुभव साझा किए। दिलदार चौधरी लाइन परिचारक ने काव्य प्रस्तुति दी।

GTM Kit Event Inspector: