scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  स्वयं सहायता समूहों की दीदीयों से किया संवाद

Scn News India

babla

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल-राष्ट्रीय स्तर का स्व-सहायता समूहों की दीदीयों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समूह की दीदीयों से चर्चा की गई। जिला स्तर पर यह कार्यक्रम जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल के ऑडिटोरियम में भाजपा अध्यक्ष श्री आदित्य बबला शुक्ला के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण के पूर्व जिला परियोजना प्रबंधक श्री सतीश पंवार के द्वारा कार्यक्रम का उद्देश्य एवं आजीविका मिशन में जुड़े समूहों द्वारा किए जा रहें विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री आदित्य बबला शुक्ला द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उपस्थित स्व-सहायता समूह सदस्यों से संवाद भी किया। इसके पश्चात् प्रधानमंत्री जी का स्व-सहायता समूह संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रदर्शित किया गया। जिसका अनुश्रवण उपस्थित सभी समूह सदस्यों द्वारा किया गया।
यह कार्यक्रम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला बाल विकास विभाग एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन आजीविका मिशन जिला परियोजना प्रबंधक श्री सतीश पंवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर, अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती ममता मालवीय, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास श्री गौतम अधिकारी एवं भारी संख्या में स्व-सहायता समूह की दीदी उपस्थित रही।