scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

डीपीसी ने किया बालिका छात्रावास चिल्कापुर का आकस्मिक निरीक्षण

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही- शुक्रवार को भैंसदेही विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित शिक्षकों की बैठक के पश्चात डी पी सी जितेंद्र कुमार भनारीया ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास चिल्कापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान डीपीसी द्वारा छात्रावास में अध्यनरत छात्राओं से उन्हें होस्टल मे मिल रही सुविधाओं के संबंध में चर्चा की । निरीक्षण के दौरान हॉस्टल में मिली कमियों के बारे में सहायक वार्डन से चर्चा कर उन कमियों को एक सप्ताह में दूर कर पालन प्रतिवेदन जिला शिक्षा केंद्र भिजवाने के निर्देश दिए l निरीक्षण के दौरान एपीसी जेंडर राजेश तुरिया, एफएलएन प्रभारी तनुश्री व्यास, विकासखंड अकादमीक समन्वयक श्री राम भूस्कुटे ,कैलाश धाकड़ एवं जन शिक्षक दानवीर छत्रपाल, सहायक वार्डन श्रीमती सरला सागरे उपस्थित थी ।

GTM Kit Event Inspector: