scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सभी शिक्षक स्व प्रेरणा से योजना बद्ध तरीके से कार्य करे तभी होगी लक्ष्यों की प्राप्ति – डीपीसी भनारिया

Scn News India

bagdon

धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट

भैंसदेही- नगर के सी.एम.राइज विद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण (NAS)2024 हेतु शाला स्तर पर की जाने वाली तैयारी के संबंध में विकासखंड के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के संस्था प्रमुखो एवं जन शिक्षकों की बैठक का आयोजन जिला परियोजना समन्वयक जितेंद्र कुमार भनारिया , एपीसी जेंडर राजेश तुरिया , एफएलएन प्रभारी सुश्री तनु व्यास की प्रमुख उपस्थिति में किया गया । बैठक का शुभारंभ, अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण से किया गया । जनपद शिक्षा केंद्र की ओर से बीईओ जीसी सिंह , बी आर सी बलदेव उईके, बी ए सी श्रीराम भुस्कुटे ने अतिथियों का तिलक लगाकर पुष्प माला से स्वागत किया तथा एक- एक पौधा भेटकर सम्मान किया l इस अवसर पर डीपीसी जितेंद्र कुमार भनारिया ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए, सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए तथा प्रारंभिक शिक्षा में बच्चों के उपलब्धि स्तर का जायजा लेने हेतु कक्षा तीसरी, छठवीं एवं नवमी के बच्चों का आगामी नवंबर माह के द्वितीय सप्ताह में पूरे देश में एक साथ होने वाले राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण( NAS) 2024 जो कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं एनसीईआरटी की गाइडलाइंस व टूल्स के अनुसार सेम्पल शालाओं में आयोजित होना है, उसकी शाला स्तर पर की जाने वाली तैयारी की समीक्षा करते हुए शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि स्कूली बच्चों को शाला में सप्ताह वार घोषित समय सारणी अनुसार ओलंपियाड प्रश्न बैंक, पूर्व वर्षों के मॉक टेस्ट, NAS अभ्यास प्रश्न बैंक आदि से तैयारी करवाएl उन्होंने कहा कि शालाओं में NAS -2024 सर्वे मे यदि शिक्षकों को कोई समस्या आती है तो उसके लिए ब्लॉक एवं कलस्टर स्तर पर विषय शिक्षकों को आवश्यक सपोर्ट करने हेतु संकुलवार विषय शिक्षकों एवं तकनीकी सहायको की समितियां बनाई गई है, NAS सर्वे संबंधी की जा रही तैयारियों की समय समय पर नियमित समीक्षा एवं सभी स्तर पर सतत मॉनिटरिंग भी की जाएगी, ताकि जिले का प्रदर्शन विगत सर्वे की तुलना में बेहतर हो सके. इसके लिए सभी शिक्षक समय पर शाला में उपस्थित होकर स्व प्रेरणा से योजना बद्ध तरीके से अपना कार्य करे तभी हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है l एपीसी राजेश तुरिया ने कहा कि शालाओं में प्रतिदिन मेनू अनुसार , एवं गुणवत्ता पूर्ण मध्यान्ह भोजन बनाया जाए तथा बनाए गए भोजन का सैंपल प्रतिदिन टिफिन बॉक्स में रखें ,भोजन निर्माण में साफ सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान भी रखा जाए । बीईओ जी.सी. सिंह ने कहा कि प्रत्येक शालाओं से लक्ष्यवार राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति के फार्म भरवाए तथा इंस्पायर अवार्ड हेतु अपने आइडियाज पोर्टल पर दर्ज करें. सी एम राइज प्राचार्य संदीप राठौर, बीएसी श्रीराम भूस्कुटे , ब्लॉक NAS प्रभारी बिरजलाल मालवीय ने भी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें विभागीय योजनाओं सबन्धी कार्यो को समय सीमा मे पुरा करने के दिशा निर्देश दिए. बैठक के पश्चात डीपीसी द्वारा जनपद शिक्षा केंद्र कार्यालय एव सी एम राइज विद्यालय का भ्रमण कर स्कूली बच्चों से शैक्षिक संवाद किया lइस अवसर पर, बीईओ जी सी सिंह,बीआरसी बलदेव उईके, बीएसी श्रीराम भुस्कुटे, कैलाश धाकड़,ब्लॉक NAS प्रभारी बिरजलाल मालवीय , जन शिक्षक दानवीर छत्रपाल ,दिलीप बारस्कर, दिलीप वाडीवा, जगदीश मोहने, शकीर सिद्दीकी, सभी शासकीय एव अशासकीय विद्यालय के संस्था प्रमुख उपस्थित थे ।

GTM Kit Event Inspector: