10 लाख रुपये की रिश्वत लेते पीडब्लूडी अधीक्षण यंत्री रंगे हाथों गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
नर्मदापुरम संभाग के लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री आरसी तिरोले को उनके ही आवास में लोकायुक्त टीम भोपाल ने 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बैतूल जिले के मुलताई व भैंसदेही में 8 सड़कों का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा कराया गया था, जिसमें शेष कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रकरण तिरोले के पास लंबित है। इस प्रकरण के निराकरण के लिए तिरोले ने 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल को की थी। एसपी ने शिकायत आवेदन का सत्यापन कराया व टीम गठित की। रविवार दोपहर के समय तिरोले ने जैसे ही अपने शासकीय आवास पर रिश्वत की राशि ली, तभी लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।