बैतूल में भव्य वर्षावास का आगाज, भंते विनय रक्खिता ने दी धम्म देशना
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बैतूल में भव्य वर्षावास का आगाज, भंते विनय रक्खिता ने दी धम्म देशना
पंचशील बुद्ध विहार में हुआ इंटरनेशनल भिक्कु संघ के वाइस प्रेसिडेंट का आगमन
बैतूल। पंचशील बुद्ध विहार, सदर में रविवार 28 जुलाई को पूज्य भंते विनय रक्खिता महाथेरो द्वारा धम्म देशना दी गई। यह बैतूल के लिए एक ऐतिहासिक पल है क्योंकि पहली बार इस प्रकार का वर्षावास प्रारंभ हुआ है। भंते विनय रक्खिता महाथेरो, इंटरनेशनल भिक्कु संघ के वाइस प्रेसिडेंट और आलोक ट्रस्ट नागपुर के चेयरमैन भी हैं, इनके आगमन ने इस अवसर को और भी विशेष बना दिया।
रविवार को आयोजित इस धम्म देशना में भंते विनय रक्खिता ने भगवान गौतम बुद्ध के मुख्य आध्यात्मिक मार्ग पर प्रकाश डाला। उन्होंने त्रिशरण और पंचशील की महत्ता को विस्तार से समझाया और बताया कि ये जीवन में क्यों आवश्यक हैं। उन्होंने गृहस्थों के जीवन में उपोसथ के महत्व को भी रेखांकित किया और कहा कि पंचशील का पालन करने से जीवन में सुख और समृद्धि आती है। धम्म देशना के दौरान, भंते ने पंचशील का पालन करने वालों के जीवन में आए सकारात्मक बदलावों की कहानियाँ भी साझा कीं। उन्होंने कहा कि गरीबी, लाचारी और दुःख का मुख्य कारण जीवन में पंचशील का अभाव है। आजकल पढ़े-लिखे और अमीर लोग भी किसी न किसी कारण से दुःखी रहते हैं, जिसका मुख्य कारण पंचशील का पालन न करना है। पंचशील बौद्ध विहार के जिला अध्यक्ष ने बैतूल जिले के समाज और बौद्ध उपासक-उपासिकाओं से अपील की कि वे प्रतिदिन बौद्ध विहार आकर धम्म ज्ञान से पुण्य लाभ अर्जित करें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपासक-उपासिकाएँ और भिक्कु संघ के सदस्य उपस्थित थे।