scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

सरकार के स्मार्ट मीटर भी हुए हैक, रिमोट कंट्रोल से होने लगी बिजली चोरी

Scn News India

bijli 1

पिंटू तोमर 

रिमोट कंट्रोल से होने लगी बिजली चोरी, स्मार्ट मीटर भी हुए हैक

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रिमोट कंट्रोल से बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं। इससे स्मार्ट मीटर भी हैक किए जा रहे हैं। कंपनी के सामने ऐसे केस सामने आए हैं। इससे स्मार्ट मीटर के फुल प्रूफ होने का दावा फेल हो गया है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अब तक सात लाख स्मार्ट मीटर लगवा चुकी है।
इंदौर में रिमोट की मदद से बिजली चोरी के केस आए सामने।
इससे मीटर के एलईडी बल्ब को भी बंद कर दिया जाता है।
बिजली की खपत कम हो जाती है और बिल भी कम आत है।
इंदौर। इंदौर शहर में बिजली चोरी के लिए अब आधुनिक रिमोट कंट्रोल का उपयोग किया जा रहा है। इसी के साथ यह दावा भी फेल हो गया है कि आधुनिक स्मार्ट मीटर बिजली चोरी के विरुद्ध फुल प्रूफ है। बिजली कंपनी ने ही ऐसे मामले पकड़े हैं, जहां रिमोट कंट्रोल की मदद से मीटर में खपत को दर्ज होने से रोका जा रहा था। कंपनी अब तक रिमोट बनाने वालों तक नहीं पहुंच सकी है। कंपनी अब मीटर के साफ्टवेयर को अपडेट करने में जुटी है ताकि रिमोट की तकनीक से पार पाया जा सके।
अरण्य नगर और एयरपोर्ट क्षेत्र में सामने आए केस
बिजली कंपनी ने अरण्य नगर, एयरपोर्ट जोन पर रिमोट कंट्रोल से बिजली चोरी करने के मामले पकड़े हैं। बिजली कंपनी आधिकारिक रूप से यह बात स्वीकार कर रही है। अंदर की खबर यह है कि मैकेनिक नगर जोन व अन्य जोनों पर भी ऐसे कुछ मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन दबा दिए गए।
कार की चाबी की तरह रिमोट
पता चला है कि शहर के कुछ बिजली मिस्त्री कार की चाबी की तरह का रिमोट बनाकर दे रहे हैं। इसमें लगे बटनों की मदद से मीटर को धीमा किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि रिमोट कंट्रोल के बटन से स्मार्ट मीटर में ब्लिंक होने वाले लाल एलईडी बल्ब को भी बंद कर दिया जाता है।
बिजली का बिल कम हो जाता है
इसके बाद मीटर में खपत दर्ज नहीं होती और बिजली के बिल कम हो जाते हैं। कंपनी यह भी मान रही है कि साल-डेढ़ साल से ये लोग चोरी कर रहे थे। शहर में करीब तीन लाख और इसे मिलाकर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र में सात लाख स्मार्ट मीटर लग चुके हैं।
रिमोट बनाने वाले पकड़ में नहीं आए
कुछ जोन पर रिमोट कंट्रोल से मीटर धीमा करने के मामले पकड़े गए हैं। अभी इन रिमोट को बनाने वाले पकड़ में नहीं आए, क्योंकि साल-डेढ़ साल पहले इन उपभोक्ताओं ने ऐसे रिमोट बनवाए थे। इसकी तकनीक को हम ब्रेक करने में लगे हैं। – मनोज शर्मा, अधीक्षण यंत्री (शहर) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
सॉफ्टवेयर हैक होना संभव
बिजली कंपनी के इंजीनियर ही अब मान रहे हैं कि स्मार्ट मीटर के सॉफ्टवेयर को हैक करना संभव है। इंजीनियरों ने बताया कि स्मार्ट मीटर असल में इलेक्ट्रानिक डिवाइज है। इसे प्री-प्रोग्राम किया जाता है। दूर बिजली कंपनी के कंट्रोल रूम को सिग्नल भेजता है।
यानी यह खुद भी रिमोट तकनीक पर चलता है। ऐसे में इसके सिग्नल को और प्रोग्राम को बीच में हैक करना संभव है। इसके सॉफ्टवेयर और प्रोग्रामिंग को बदला जा रहा है ताकि आगे ऐसा हो न सके।