scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Mandla

वन स्टॉप सेंटर द्वारा संकल्प 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान

Scn News India

stap

ब्यूरो रिपोर्ट 

हब फोर एपावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंडला की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शालिनी तिवारी के निर्देशानुसार, जिला हब की नोडल अधिकारी श्रीमती लीना चौधरी के मार्गदर्शन में वन स्टॉप सेंटर मण्डला द्वारा संकल्प 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान अंतर्गत दिनांक 05/08/2024 से 09/08/2024 तक लिंग संवेदनशीलता सप्तािह (आठवे सप्ताकह) अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन वन स्टाप सेन्टर द्वारा आज दिनांक 06/08/2024 को ए.एन. एम. प्रशिक्षण संस्थाान व छात्रावास मण्ड ला में किया गया।

WhatsApp Image 2024 08 06 at 14.40.54 4ae0bd13

उक्त/ कार्यशाला में वन स्टाप सेन्टर प्रशासक श्रीमती मधुलिका उपाध्याय द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान का उदेश्य समझाते हुये एस.आर.बी. की समीक्षा की गई सभी को लिंग परीक्षण न करने एवं बच्चियों को शिक्षित करके उनको स्वरोजगार जोडने हेतु शासकीय योजनाओं एवं PCPNDT ACT कानून के बारे में बताया गया एवं गर्भबती/धात्री महिलाओं को संतुलित भोजन एवं प्रसव से पहले पर्याप्ति आराम की आवश्य कता के बारे में बताया गया एवं मांतृवंदना योजना से बारे मे बताया गया। साथ ही कार्य स्थल पर महिला एवं पुरुषों में असमानता एवं लिंग आधारित प्रताड़ना पर उनके साथ बात की गई एवं समझाइश दी गई की इस पर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार उनके द्वारा भी किया जाए ताकि लिंग समानता को स्थापित किया जा सके एवं लिंग आधारित भेदभाव एवं प्रताड़ना को खत्म किया जा सके एवं वन स्टाप सेन्टर (सखी), हब में पीडि़ताओं को दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में संस्थाा प्रमुख प्रचार्य श्रीमती मीना शीतल, शिक्षक, छात्र/छात्रायें एवं वन स्टॉलप सेंटर के समस्ता कर्मचारी उपस्थित रहे।