scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

आज से फिर बारिश का दौर शुरू, 10 जिलों में किया अलर्ट जारी, तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Scn News India
mousam 5
मध्य प्रदेश में आज से फिर बारिश का दौर शुरू, मौसम विभाग ने ग्वालियर- भिंड समेत इन 10 जिलों में किया अलर्ट जारी
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों बारिश पर लगा ब्रेक अब खत्म होता दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश में इस समय कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है.
गुरुवार को मौसम विभाग ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों बारिश पर लगा ब्रेक अब खत्म होता दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली, तो वहीं गुरूवार सुबह से ही प्रदेश के कुछ इलाकों रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है. आज यानि कि गुरुवार (15 August) को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने इन जिलों में किया अलर्ट जारी
मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन दोनों ही संभागों के 10 से अधिक जिलों में तेज बारिश का अनुमान मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है. मौसम विभाग की माने तो आज ग्वालियर, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, बालाघाट जिलों में तेज बारिश का अनुमान जताया गया है.
तो वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है.
इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार प्रदेश के मंडला, सिवनी, नर्मदापुरम, श्योपुर, रायसेन, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, सागर, राजगढ़, बालाघाट, जिलों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है. अगर पूरे मध्य प्रदेश की बात की जाए तो अब तक प्रदेश में 3.5 इंच ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, राजस्थान एवं गुजरात में चक्रवात बने हुए हैं। इसके अलावा बांग्लादेश और उससे लगे पश्चिम बंगाल पर एक चक्रवात बन गया है। इस वजह से गुरुवार-शुक्रवार को रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। शेष क्षेत्रों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, मानसून द्रोणिका बीकानेर, उरई, मध्य प्रदेश के सीधी से रांची, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। दक्षिणी गुजरात पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है। पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र एवं उससे लगे बांग्लादेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन गया है।