तवा टू कोयला खदान परिसर में झाड़ियों के बीच कामगारों को दिखा तेंदुआ -वीडियो वायरल
भारती भुमरकर की रिपोर्ट
सारणी पाथाखेड़ा कोयला खदान तवा टू के परिसर में सीडीएस एवं बिल सेक्सन आफिस के बीच झाड़ियों में बीती रात लगभग साढे ग्यारह बजे कोयला कामगारों को तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप है । तेंदुआ झाड़ियों में घात लगाए बैठा हुआ था। कामगारों के शोर मचाने और टार्च की रौशनी देख तेंदुआ वहां से भाग निकला। जिसका वीडियो कामगारों द्वारा बनाया गया। तेंदुए के देखे जाने से कामगारों के बीच दहशत का माहौल है।गनीमत रही की कामगारों की नजर तेंदुए पर पड़ गई और समय रहते वे सतर्क हो गए।