scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

तवा टू कोयला खदान परिसर में झाड़ियों के बीच कामगारों को दिखा तेंदुआ -वीडियो वायरल

Scn News India

भारती भुमरकर की रिपोर्ट

सारणी पाथाखेड़ा कोयला खदान तवा टू के परिसर में सीडीएस एवं बिल सेक्सन आफिस के बीच झाड़ियों में बीती रात लगभग साढे ग्यारह बजे कोयला कामगारों को  तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप है । तेंदुआ झाड़ियों में घात लगाए बैठा हुआ था। कामगारों के शोर मचाने और टार्च की रौशनी देख तेंदुआ वहां से भाग निकला। जिसका वीडियो कामगारों द्वारा बनाया गया। तेंदुए के देखे जाने से कामगारों के बीच दहशत का माहौल है।गनीमत रही की कामगारों की नजर तेंदुए पर पड़ गई और समय रहते वे सतर्क हो गए। 

GTM Kit Event Inspector: