scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जनजातीय नायकों के शौर्य और पराक्रम को समर्पित कर विभिन्न शासकीय महाविद्यालयों का किया गया नामकरण

Scn News India

hemant 4

नीता वराठे 

  • जनजातीय नायकों के शौर्य और पराक्रम को समर्पित कर विभिन्न शासकीय महाविद्यालयों का किया गया नामकरण
  • शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल नाम अब “वीरांगना रानी दुर्गावती महाविद्यालय”
  • शासकीय महाविद्यालय सारणी का नाम हुआ “वीर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री सरदार विष्णु सिंह उईके”
  • शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही अब “वीर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री गंजन सिंह कोरकू महाविद्यालय भैंसदेही” के नाम से जाना जाएगा
  • कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जारी की अधिसूचना
  • स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनसामान्य ने मुख्यमंत्री डॉ यादव का माना आभार

बैतूल 14 नवंबर,2024/प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा के तहत जिले के जनजातीय नायकों के शौर्य और पराक्रम को समर्पित करते हुए शासकीय महाविद्यालयों का नामकरण जनजातीय नायकों पर रखा गया है। बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग एवं प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में गठित समिति के अनुमोदन उपरांत नाम शासन द्वारा निर्मित स्थल और महाविद्यालयों के नाम परिवर्तित किए गए है। घोषणा को मूर्त रूप देते हुए शासकीय संस्थाओ के नाम परिवर्तित करने के लिए सभी विधायकों , जनप्रतिनिधियों और जनसामान्य ने मुख्यमंत्री डॉ यादव का आभार माना हैं।
    कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जिले की तहसील भैंसदेही में शासन द्वारा निर्मित मेढ़ा तालाब का नामकरण”वीर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री रामभाऊ कोरकू जलाशय” किया गया है। इसी प्रकार शासकीय महाविद्यालय सारणी का नामकरण “वीर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री सरदार विष्णु सिंह उईके शासकीय महाविद्यालय सारणी”, बैतूल मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय का नामकरण “वीरांगना रानी दुर्गावती कन्या महाविद्यालय बैतूल” तथा तहसील भैंसदेही में शासन द्वारा निर्मित शासकीय महाविद्यालय का नामकरण”वीर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री गंजन सिंह कोरकू महाविद्यालय भैंसदेही ” किया गया है।

 

GTM Kit Event Inspector: