scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कोतवाली पुलिस ने 2 माह से फरार बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

Scn News India

नीता वराठे 

थाना कोतवाली, बैतूल में दिनांक 19.08.2024 को एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी नंदू पिता चिरौजी मर्सकोले के खिलाफ अपराध क्रमांक 780/2024 धारा 65(1) बीएनएस एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था, और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी थे।

पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया द्वारा आरोपी की सूचना देने पर इनाम की घोषणा भी की गई थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पता चला कि आरोपी रायसेन जिले में मजदूरी कर रहा है। इस पर कोतवाली पुलिस ने एक टीम गठित कर रायसेन भेजी। गठित टीम में उनि दिनेश कुमरे, सउनि जगदीश रैकवार, सैनिक 144 ईश्वर सिंह और अन्य पुलिस बल शामिल थे, जिन्होंने दिनांक 18.10.2024 को आरोपी नंदू पिता चिरौजी मर्सकोले, उम्र 45 वर्ष, निवासी मलसिवनी, चौकी पाढर, जिला बैतूल को थाना बड़ी, रायसेन से अभिरक्षा में लिया और थाना कोतवाली लाकर पेश किया। आरोपी को आज दिनांक 19.10.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

नंदू पिता चिरौजी मर्सकोले, उम्र 45 वर्ष, निवासी मलसिवनी, चौकी पाढर, जिला बैतूल

विशेष भूमिका:
इस संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक देवकरण डेहरिया, चौकी प्रभारी पाढर उनि दिनेश कुमरे, सउनि जगदीश रैकवार, आर. 147 विष्णु चौहान, और सैनिक 144 ईश्वर सिंह की विशेष भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश:
पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया ने निर्देश दिए हैं कि गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए निरंतर प्रयास किए जाएं और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वे अपराधियों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि समाज में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे। पुलिस टीमों को सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

GTM Kit Event Inspector: