गंज पुलिस ने आधे घंटे में नाबालिग बालक को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा
नीता वराठे
बैतूल के थाना गंज क्षेत्र में रहने वाली फरियादी परमिला पति राजेन्द्र राजपूत (उम्र 47 वर्ष) निवासी रामनगर, गंज ने आज दिनांक 28/10/2024 को थाने में उपस्थित होकर अपने नाबालिग बेटे के लापता होने की सूचना दी। फरियादी ने बताया कि उसका बेटा आज स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा और उसकी तलाश करने पर भी कोई पता नहीं चला।
सूचना प्राप्त होते ही गंज पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्यवाही की। सायबर सेल और सीसीटीवी कैमरों की मदद से बालक की लोकेशन का पता लगाया गया। कुछ ही समय में पुलिस टीम ने नाबालिग को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से सुरक्षित दस्तयाब कर लिया। पूछताछ में बालक ने बताया कि माता-पिता की डांट से नाराज होकर वह ट्रेन से कहीं जाने की योजना बना रहा था। पुलिस द्वारा बच्चे को समझाइश दी गई और उसे उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, सहायक उपनिरीक्षक किशोरिलाल सल्लाम, प्रधान आरक्षक हितुलाल, आरक्षक अनिरुद्ध यादव, आरक्षक नरेंद्र धुर्वे, सायबर सेल आरक्षक दीपेंद्र, और सायबर सेल आरक्षक बलराम राजपूत की विशेष भूमिका रही।
बैतूल पुलिस की त्वरित कार्यवाही और संवेदनशीलता से बालक को सुरक्षित उसके परिजनों के पास पहुंचाया गया।
पुलिस अधीक्षक की ओर से अपील
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया ने जिले के सभी माता-पिता से अपील की है कि वे अपने बच्चों के साथ संवाद बनाए रखें और उन्हें अपने मन की बात खुलकर कहने का अवसर दें। बच्चों के प्रति धैर्य और समझदारी दिखाना आवश्यक है ताकि वे किसी भी समस्या या नाराजगी के कारण impulsive कदम न उठाएं।
पुलिस अधीक्षक का निर्देश है कि इस प्रकार की घटनाओं में पुलिस त्वरित और संवेदनशीलता से कार्यवाही करे। नागरिकों से भी अनुरोध है कि वे किसी भी आपात स्थिति में डायल-112/100 का उपयोग करें और पुलिस का सहयोग करें।