scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जन अभियान परिषद ने मेल बाबा नदी पर बोरी बंधान कर जल संरक्षण का दिया संदेश

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
बैतूल। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम शाहपुर के सामाजिक कार्यकर्ताओं, परामर्शदाताओं एवं नवांकुर समिति के प्रतिनिधियों द्वारा बोरी बंधान के माध्यम से  जल संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। रविवार को शाहपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत कुंडी के ग्राम मगरडोह में मेल बाबा नदी पर समिति सदस्यों व बच्चों ने श्रमदान कर लगभग 250 बोरी से पानी रोककर जल का संरक्षण दिया। 
मप्र जन अभियान परिषद के सदस्यों का कहना है कि विभिन्न समितियों के सहयोग से बोरी बंधान का काम किया जा रहा है, इस समय अगर हम जल संरक्षण करते हैं तो आने वाली गर्मियों में हमें पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस बार पर्याप्त वर्षा हुई है, लेकिन जल संरक्षण करना भी उतना ही जरूरी है। अगर अभी हम जल संरक्षण के लिए नहीं चेते तो आने वाले समय में जल संकट की स्थिति बनेगी। इन सब से निपटने के लिए जरूरी है कि हमारे आसपास जहां भी तालाब पोखर और नदियां हैं, वहां पर पानी रोका जाए।
—प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नगर के नेतृत्व जिले में चल रहा अभियान—
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष, बैतूल जिले के वरिष्ठ पर्यावरणविद मोहन नागर के नेतृत्व में पूरे जिले में जल संरक्षण के कार्य किया जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में शाहपुर में बोरी बंधान कर जल को एकत्रित किए जाने का कार्य किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच वीरेंद्र कुमार उइके,  गणेश पाटणकर, नवील वर्मा पूर्व सरपंच, ब्लॉक समन्वयक  संतोष राजपूत, दयाराम विश्वकर्मा, दीपचंद वर्मा, देवेंद्र कदम सुश्री सुनीता केतवास, बसंत बरेले, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों में महेश यादव, रंजेश कोडोपे, गोलू उपराले विनोद कुमरे, राहुल लोखंडे, कृष्ण कुमार साहू एवं अन्य ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
GTM Kit Event Inspector: