मठारदेव बाबा के मेले में सत्यम शिवम सुंदरम.. और वादा न तोड़ पर थिरके श्रोता, आज होगा हास्य कवि सम्मेलन
भारती भुमरकर
मठारदेव बाबा के मेले में सत्यम शिवम सुंदरम.. और वादा न तोड़ पर थिरके श्रोता, आज होगा हास्य कवि सम्मेलन
आनंद उत्सव के तहत रोजाना आयोजित हो रहे कार्यक्रम, 19 को होगा पार्श्व गायिका इशिता विश्वकर्मा का म्यूजिकल शो।
सारनी। श्री मठारदेव बाबा मेले में नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा आनंद उत्सव 2025 के तहत विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार 17 जनवरी को बाबा मठारदेव के मेले में मदन चौधरी प्रस्तुत ऑर्केस्ट्रा हार्मोनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
बाबा मठारदेव के मेले में आनंद उत्सव 2025 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेला में शुक्रवार 17 जनवरी को दोपहर 2 बजे से ऑर्केस्ट्रा हार्मोनी के भूले बिसरे गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, पार्षदगण प्रवीण सोनी, चंद्रा सोनकर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम की उपस्थिति में सरस्वती पूजन के साथ हुआ। इसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भूले बिसरे गीत प्रस्तुत किए। सत्यम शिवम सुंदरम, वादा न तोड़…, क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो…। गीतों पर श्रोता झूमे, छिंदवाड़ा, बैतूल, इटारसी के कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम देर शाम 7.30 बजे तक चला।
बाबा मठारदेव के मेले में शनिवार 18 जनवरी को शाम 6 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के ख्यातिनाम कवि कविता का पाठ करेंगे। इसमें दिल्ली के प्रवीण शुक्ल, देवास के शशिकांत यादव, इटावा के राजीव राज, धार के संदीप शर्मा, भोपाल की शिवांगी शर्मा एवं कानपुर के हेमंत पांडे अपनी कविता का पाठ करेंगे। इसी तरह 19 जनवरी को सारेगामापा की विनर एवं इंडिया गॉट टेलेंट फेम मुंबई की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका, जूनियर लता मंगेशकर इशिता विश्वकर्मा की म्यूजिकल नाइट आयोजित की जाएगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं मेला अधिकारी सी.के. मेश्राम ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।