scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

भू-राजस्व जमा नहीं करने वाले 150 बकायादारों के विरुद्ध वसूली के प्रकरण किए दर्ज-कुर्की की कार्यवाही

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल तहसील के अंतर्गत भू-राजस्व जमा नहीं करने वाले 150 बकायादारों के विरुद्ध वसूली के प्रकरण दर्ज किए जाने की कार्यवाही की गई है। इस संबंध में बैतूल तहसीलदार ने बताया कि भूमि का व्यावसायिक उपयोग करने वाले बकायादार जो मेरिज गार्डनस्कूलपेट्रोल पंम्पशोरूमवर्कशाप आदि के रूप में उपयोग कर रहे है किन्तु उनके द्वारा परिवर्तित भू-राजस्व (डायवर्टेड भू-राजस्व) जमा नहीं किया गया है। ऐसे 150 बकायादारों के विरुद्ध वसूली के प्रकरण दर्ज कर मांग पत्र जारी किये गये है। उनके द्वारा तीन दिवस में परिवर्तित भू-राजस्व जमा नहीं किये जाने पर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। तहसीलदार बैतूल ने भूमि का आवासीय/व्यवसायिक उपयोग करने वाले बकायादारों से  तीन दिनों में अपना बकाया परिवर्तित भू-राजस्व (डायवर्टेड भू-राजस्व) एमपी भूलेख पोर्टल या पटवारी के माध्यम से जमा कर चालान की एक प्रति अपने पटवारी के पास जमा किए जाने का अनुरोध किया है।

GTM Kit Event Inspector: