scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

दीनदयाल जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहा – सुधाकर पंवार  

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • दीनदयाल जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहा – सुधाकर पंवार  
  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने आजीवन सहयोग निधि का किया शुभारंभ

बैतूल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय जनसंघ के प्रेरणास्रोत एकात्ममानववाद के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले के समस्त 30 संगठनात्मक मंडलों में समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आजीवन सहयोग निधि का शुभारंभ किया गया। इसी कडी में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आठनेर नगर मंडल के बूथ क्रमांक 259 मांण्डवी में कहा कि भारतीय जन संघ के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का संपूर्ण जीवन संगठन और राष्ट्र समाज सेवा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहा। उन्होंने भारतीय जन संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए गांव-गांव में निष्ठावान कार्यकर्ताओं का वटवृक्ष बनाकर तैयार किया आज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। श्री पंवार ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का व्यक्तित्व और   कृतित्व और उनके विचार सिद्धांत के अनुकरणीय कार्यो को कार्यकर्ता अपने हृदय में उतारकर संगठन को मजबूत बनाने का काम करें। इस अवसर पर उन्होंने बूथ समिति के कार्यकर्ताओ से समर्पण निधि का संग्रहण किया। इस अवसर पर जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी, मनोज जगताप, विनय जितपुरे, मधुसूदन अमरूते, गुलाब सोलंकी, देवेन्द्र अमरूते, प्रवीण गोलू चढोकार, अभिनंदन अनघोरे, माधोराव सातपुते, धनराज गावंडे, रामकिशोर हारोडे, राजू सलामें सहित बडी संख्या में बूथ समिति पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे। फोटो – 1
विधायक हेमंत खंडेलवाल ने सहयोग निधि की समर्पित – भाजपा के आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम का शुभारंभ भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी पुण्यतिथी पर हुआ जिसके तहत बैतूल गंज मंडल के अंतर्गत गणेश वार्ड में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल द्वारा एक लाख रूपये की राशी का चेक जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार को सौपा। इस अवसर पर आजीवन सहयोग निधि जिला प्रभारी दीपक सलूजा, सह प्रभारी अतीत पंवार, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य, नितीन बारस्कर प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

GTM Kit Event Inspector: