scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

घरेलू गैस के व्यवसायिक इस्तेमाल पर अंकुश लगाने के लिये जिले में विशेष मुहिम जारी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

रसोई गैस का व्यवसायिक इस्तेमाल रोकने के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले में विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में भितरवार कस्बे में खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर गैस के पाँच सिलेण्डर जब्त किए हैं।

सहायक आपूर्ति अधिकारी भितरवार श्री अवधेश पाण्डेय ने बताया कि भितरवार नगर में जैन इलेक्ट्रिकल व गैस रिपेयर सेंटर का खाद्य विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय पाँच सिलेण्डर व तीन गैस रिफिलर पाए गए । इन गैस सिलेण्डरों का दुरूपयोग व्यवसायिक रूप में पाया गया। दुकान संचालक के खिलाफ द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रदाय व वितरण नियम आदेश एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। भितरवार नगर में शनिवार को वाहनों की जाँच भी की गई।

GTM Kit Event Inspector: