scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बाबा साहब डॉ.अंबेडकर की जयंती पर आज निकलेंगी विशाल रैली

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • बाबा साहब डॉ.अंबेडकर की जयंती पर आज निकलेंगी विशाल रैली
  • बैतूल में डॉ. अंबेडकर, महात्मा फुले एवं सम्राट अशोक की संयुक्त जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी
  • जयंती समारोह एवं विशाल रैली में शामिल होने की अपील
बैतूल। बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह आयोजन समिति के तत्वावधान में आज 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ.अंबेडकर, क्रांति सूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले एवं प्रियदर्शी सम्राट अशोक की संयुक्त सार्वजनिक जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। समिति के अध्यक्ष धर्मदास दवंडे ने बताया कि इस अवसर पर पंचशील ध्वजारोहण एवं बुद्ध वंदना प्रातः 8:30 बजे पंचशील बुद्ध विहार सदर में की जाएगी। अंबेडकर चौक बैतूल में प्रातः 9 बजे बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे अंबेडकर चौक से विशाल रैली निकाली जाएगी जो रानी दुर्गावती, छत्रपति शिवाजी महाराज, पेट्रोल पम्प, बस स्टैण्ड  सरदार विष्णुसिंह गोंड प्रतिमा पर स्थल से लल्ली चौक, थाना चौक, कमानी गेट, गणेश मुर्गी चौक, कॉलेज चौक, बाबू चौक, तांगा स्टैण्ड, दिलबहार चौक, रेल्वे स्टेशन, मैकेनिक चौक से छात्रावास में बाबा साहब एवं बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल से होते हुए वापस अम्बेडकर चौक पहुंचेगी जहां रैली का समापन किया जाएगा। रैली के दौरान महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि पंचशील बुद्ध विहार सदर में शाम 6 बजे भोजन दान किया जाएगा। इसके बाद अंबेडकर चौक बैतूल में शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक मंचीय कार्यक्रम आयोजित होगा,जिसमे भंते सारिपुत्र, लाखनसिंह बौद्ध एवं बी.के.खातरकर द्वारा प्रबोधन दिया जाएगा।इस आयोजन में समस्त बुद्ध विहार प्रबंधन समितियां , समस्त सामाजिक संगठन, समस्त महिला मंडल एवं समितियों का विशेष सहयोग है। उन्होंने सभी उपासक उपासिकाओं से श्वेत वस्त्र धारण कर  संयुक्त जयंती समारोह एवं विशाल रैली में शामिल होने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को कालापाठा बुद्ध विहार में  प्रियदर्शी सम्राट अशोक जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।