scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

अधिवक्ताओं ने नृत्य कर उठाया होली का लुत्फ,रंग गुलाल से सराबोर रहा भैंसदेही शहर

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

रंग गुलाल से सराबोर रहा भैंसदेही शहर।
अधिवक्ताओं ने नृत्य कर उठाया होली का लुत्फ।

अध्यापक संघ ने सुखी होली खेलकर दिया
पानी बचाने का संदेश

 

भैंसदेही- भैंसदेही शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र होली की मस्ती में रंग एवं गुलाल से सराबोर रहा। नगर एवं गांव के युवा, बुजुर्ग,बच्चों एवं मातृ शक्तियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाया। अधिवक्ता संघ भैंसदेही के अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश एवं गण मान्य नागरिकों को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी तथा अधिवक्ताओं ने होली के गीतों पर नृत्य कर धुरेंडी का जमकर लुल्फ उठाया।

नगर मे होली (धुरंडी) के अवसर पर अध्यापक संघ ने पानी बचाने का संदेश देकर अध्यापको ने एक दूसरे को अबीर गुलाल का तिलक लगाकर, गले मिलकर होली की शुभ कामनाए देकर हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया. इस अवसर पर अध्यापक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पटैया, उपाध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे, सचिव गिरीश मालवीय, सह सचिव कैलाश कानड़े, कोषाध्यक्ष नामदेव कुबड़े, दानवीर छत्रपाल, सुरेश शेटे, गुलाब ओडुकलें, अशोक लिखितकर, रमेश ठाकरे, गोविन्द ठाकरे, महेंद्र लाडे, दीपक मालवीय, राजू सुजाने, बबलू निनावे, अलकेश मालवीय, सूरज राठौर, अभिजीत सातपुते आदि अध्यापक उपस्थित थे.

GTM Kit Event Inspector: