सारा देश, समाज बाबा साहब का ऋणी हैं: उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर
ब्यूरो रिपोर्ट
डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्र को उनके द्वारा दिए गए योगदान पर तथ्यात्मक जानकारी एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व आदि के संबंध में समाज को अवगत कराए जाने के लिए रविवार को विकासखंड स्तरीय व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभा कक्ष बैतूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा श्री मोहन नागर, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला अध्यक्ष भाजपा श्री सुधाकर पवार, नपा अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, भंते श्री दीपांकर और बैतूल के विभिन्न बुद्ध विहारों से आए हुए गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम त्रिशरण पंचशील का सामुहिक पाठ कराया।
शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो बाबा साहब का मूल मंत्र
जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर ने कहा कि सारा देश, समाज बाबा साहब का ऋणी है, समाज में सकारात्मक को लेकर आने के लिए बाबा साहब ने सदैव समानता के मुद्दे पर बात की और डॉ. अंबेडकर भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे और दलित वर्गों के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष करते रहे। जिला अध्यक्ष भाजपा श्री सुधाकर पवार ने बताया कि बाबा साहब का मूल मंत्र शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो पर आज हमें अनुशरण की आवश्यकता है। बाबा साहब ने सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुए संविधान लिखा। नपा अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर ने कहा कि भारतीय महिलाओं, दलितों,पिछड़ों एवं आदिवासियों को शिक्षा, समानता,न्याय एवं स्वतंत्रता का अधिकार दिलवाया। प्राध्यापक जेएच कॉलेज श्री सुखदेव डोंगरे ने कहा कि बाबा साहब ने हम सभी को लोकतंत्र का अधिकार दिया है। लोकतंत्र संविधान से चलता है जो हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के अंत में जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सभी को संकल्प दिलाया गया। उक्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से संबंधित नवांकुर समिति प्रस्फुटन समिति के सदस्य मुख्यमंत्री, सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं सामाजिक कार्यकर्ताएं और नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।