शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों का किया सम्मान
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही:- शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर में विद्यार्थियों द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी संदीप राठौर एवं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामकिशोर सलामे सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का भव्य स्वागत सम्मान कर गिफ्ट भेंट किए।
विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के लिए विशेष तैयारी करते हुए केक काटकर गुरुजनो का सम्मान करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू,भाजपा नेता दादूराव पाटनकर, लालाराम साहू, राजकुमार बोड़खे, दिलीप राने,अशोक बारस्कर, केशोराव बारस्कर, गुलाब चढ़ोकार, अजाबराव बोड़खे भाजपा महिला मोर्चा मंडलध्यक्ष श्रीमती यशोदा गौर एवं बालिका छात्रावास प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती वंदना मुंडेकर तथा समाजसेवी अरुण दवंडे ने विद्यालय पहुंचकर कार्यक्रम में उपस्थित बीईओं संदीप राठौर, प्रभारी प्राचार्य रामकिशोर सलामे सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का शाल श्रीफल,रुमाल व कलम आदि भेंटकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शालेय स्टॉफ के साथ विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
यू