ईएमआरएस शाहपुर के प्राचार्य पंकज शरण को किया भोपाल अटैच, के.के.कटारे होंगे प्राचार्य प्रभारी
ब्यूरो रिपोर्ट
एकलव्य आवासीय विद्यालय शाहपुर के छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उईके के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) शाहपुर, जिला बैतूल के प्राचार्य श्री पंकज शरण को तत्काल प्रभाव से राज्य ईएमआरएस सोसायटी, भोपाल में पदस्थ किया गया है।
राष्ट्रीय आदिवासी छात्र विकास समिति के डिप्टी कमिश्नर श्री कुमुद कुशवाह के आदेशानुसार, श्री पंकज शरण विद्यालय का प्रभार वाणिज्य प्रवक्ता (पीजीटी) श्री के.के. कटारे को सौंपकर आज ही भोपाल स्थित राज्य ईएमआरएस सोसायटी में रिपोर्ट करेंगे। श्री के.के. कटारे प्राचार्य प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे और उन्हें प्राचार्य के सभी प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार प्राप्त होंगे। यह व्यवस्था आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगी।