scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

महिला ने अपहरण कर दुराचार का लगाया आरोप, एसपी से की शिकायत

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बैतूल। मोहदा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बीरपुरा की एक आदिवासी कोरकू महिला का दो मासूम बच्चों के साथ अपहरण कर दुराचार करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत फरियादी महिला सरिता बेठेकर ने पुलिस अधीक्षक से की है। महिला ने बताया कि विगत चार माह पूर्व वह 3 दिसंबर को बच्चों के साथ अपने ससुराल जाने के लिए निकली थी। इसी बीच रास्ते में अनावेदक गुलाब, रामसिंह और दिलीप ने जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया और गांव से कुछ दूर जंगल में ले जाकर बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर दुराचार किया। इसके बाद बंधक बनाकर एक कमरे में रखा। महिला के अनुसार अनावेदक गुलाब बंधक बनाकर रोज गलत काम करता था। बीती रात वे मौका देखकर वहां से निकल गई। सुबह अपने मायके पहुंची और परिजनों को इस घटना के बारे में जानकारी दी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दामजीपुरा थाने में पुलिसकर्मी अनावेदकों से मिलकर उनकी रिपोर्ट नहीं लिख रहे हैं। इस मामले में उन्होंने एसपी को आवेदन सौंप कर कार्यवाही करने का आग्रह किया।