मरीजों को फल वितरित कर अजाक्स ने मनाई बिरसा मुंडा जयंती

धनराज साहू तहसील ब्यूरो
भैंसदेही:- मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति- जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) भैंसदेही द्वारा, क्रांति सूर्य धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती मनाई गई, इस अवसर पर संगठन द्वारा नगर में स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया ।

इस अवसर पर अजाक्स के तहसील अध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय समुदाय के महानायक कहलाते हैं ,उन्होंने युवावस्था में समाज के स्वाभिमान, स्वतंत्रता और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर समाज को एक नई दिशा दी। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारीओ द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही में मरीजों को फल वितरित किए। इस अवसर पर संगठन के तहसील अध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे, ब्लॉक अध्यक्ष दानवीर क्षत्रपाल, आकास संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप वाडीवा सहित मन्नूलाल पांसे, गोविंद ठाकरे, हितेंद्र अलमे, भाकुलाल चिलहाटे ,कृष्णराव तायवाड़े, सोहनलाल सलामें, रामलाल कुमरे, मनोहरी परते,नरेश चौहान, महेश्वर धुर्वे, रामेश्वर धुर्वे, श्रीमती ललिता बिसोने ,रामरति कासदेकर, झामसिंह कुमरे, गणेश कासदेकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।