सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर सारणी में निकला भव्य यूनिटी मार्च

भारती भूमरकर
सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में आयोजित किए जा रहे यूनिटी मार्च के अंतर्गत शुक्रवार को वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सरदार विष्णु सिंह उईके महाविद्यालय सारणी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती गंगाबाई उईके, जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, श्री सुधाकर पवार, नगर पालिका अध्यक्ष सारणी श्री किशोर बर्दे, जिला युवा अधिकारी सुषमा गवली, प्राचार्य श्री प्रदीप पेंद्राम सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री कमलेश सिंह ने किया। श्री सुधाकर पवार ने सभी को एक भारत, श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलाया।


प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और वंदेमातरम् से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार विष्णु सिंह उईके की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से हुई। इसके उपरांत वंदेमातरम् के सामूहिक गायन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

सरदार पटेल ने विषम परिस्थितियों में गढ़ी भारत की एकता: केंद्रीय मंत्री श्री उईके
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री श्री दुर्गादास उईके ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद जिन कठिन परिस्थितियों में सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधा, वह इतिहास का अद्भुत अध्याय है। युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं का आव्हान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प में युवा अग्रदूत बनें।

विविधताओं के बीच एकता का भाव ही भारत की पहचान: विधायक पंडाग्रे
विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि भारत अनेक धर्मों, भाषाओं और संस्कृतियों का संगम है। इतनी विविधताओं के बावजूद सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस और नेतृत्व क्षमता से भारत को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने सभी नागरिकों से सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने और एकता-अखंडता को मजबूत करने का आग्रह किया।

सरदार पटेल का योगदान अतुलनीय: मोहन नागर
जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में अनेक महान व्यक्तियों ने बलिदान दिया है। सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के साथ-साथ आज़ाद भारत को एकजुट करने का कार्य दृढ़ इच्छाशक्ति से किया। अंग्रेजों की विभाजन नीति का विरोध कर उन्होंने राष्ट्र की एकता को अक्षुण्ण रखा।

स्कूली बच्चों व सामाजिक संगठनों की उत्साहपूर्ण भागीदारी
यूनिटी मार्च में स्कूली बच्चों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सरदार विष्णु सिंह उईके महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध किया, जबकि डीपीएस स्कूल सारणी के विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर आधारित नृत्य से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इसके बाद अतिथियों, नागरिकों और सभी प्रतिभागियों ने तिरंगा थामे जोश और उमंग के साथ यूनिटी मार्च निकाला। यह यूनिटी मार्च का आयोजन बगडोना से पाथाखेड़ा तक किया गया। “भारत माता की जय”, “सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें”, “वंदे मातरम्” के नारों से नगर गूंज उठा।