scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Bhopal

77 लाख रुपये के इनामी नक्सली कबीर सहित कुल 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिला बालाघाट डिविजन के 77 लाख रुपये के इनामी नक्सली कबीर सहित कुल 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. सरेंडर करने वालों में 6 पुरुष और 4 महिला नक्सली शामिल हैं. सभी को जिला पुलिस लाइन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है. बीते दिन राज्य की पहली महिला नक्सली जिसने हथियारों के साथ सरेंडर किया था. इसके बाद यह बड़ी सफलता मानी जा रही है.

चारों महिलाओं के ऊपर 56 लाख का इनाम सरकार की तरफ़ से घोषित था। इनके पास खतरनाक बंदूके थी जिसको लेकर जंगल में घूमती थीं। कल मध्यप्रदेश के लिए एतिहासिक पल रहा जब इन महिलाओं ने बंदूक त्यागकर संविधान की राह थामी। संविधान संघर्ष कर सकता है लेकिन हार नहीं सकता। बाबा साहेब उँगली से इशारा करते हुए बताते हैं कि अगर आसमान जैसी ऊंचाइयों पर पहुंचना है तो जो मेरे हाथ में किताब है उस संविधान की राह पर चलो। अगर संविधान नहीं होता तो क्या चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन पाता शायद नहीं..कोई राजा महाराजा का नाती नातिन बैठी होती। मध्यप्रदेश पुलिस के लिए एतिहासिक पल जब ak 47 जैसी खतरनाक बंदूकें लिए महिलायें और पुरुष नक्सली की वर्दी पहने मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव जी और पुलिस परिवार के मुखिया श्री कैलाश मकवाना सर के समक्ष हथियार छोड़े और संविधान को सीने से चिपकाकर भारत देश की एकता अखंडता को मजबूत करने के लिए चल पड़े।
इनके अंदर असीम शक्तियां हैं और अब ये बहुत अच्छा जीवन जीकर दिखायेंगे। #महिला #naxali