77 लाख रुपये के इनामी नक्सली कबीर सहित कुल 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

ब्यूरो रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिला बालाघाट डिविजन के 77 लाख रुपये के इनामी नक्सली कबीर सहित कुल 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. सरेंडर करने वालों में 6 पुरुष और 4 महिला नक्सली शामिल हैं. सभी को जिला पुलिस लाइन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है. बीते दिन राज्य की पहली महिला नक्सली जिसने हथियारों के साथ सरेंडर किया था. इसके बाद यह बड़ी सफलता मानी जा रही है.
चारों महिलाओं के ऊपर 56 लाख का इनाम सरकार की तरफ़ से घोषित था। इनके पास खतरनाक बंदूके थी जिसको लेकर जंगल में घूमती थीं। कल मध्यप्रदेश के लिए एतिहासिक पल रहा जब इन महिलाओं ने बंदूक त्यागकर संविधान की राह थामी। संविधान संघर्ष कर सकता है लेकिन हार नहीं सकता। बाबा साहेब उँगली से इशारा करते हुए बताते हैं कि अगर आसमान जैसी ऊंचाइयों पर पहुंचना है तो जो मेरे हाथ में किताब है उस संविधान की राह पर चलो। अगर संविधान नहीं होता तो क्या चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन पाता शायद नहीं..कोई राजा महाराजा का नाती नातिन बैठी होती। मध्यप्रदेश पुलिस के लिए एतिहासिक पल जब ak 47 जैसी खतरनाक बंदूकें लिए महिलायें और पुरुष नक्सली की वर्दी पहने मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव जी और पुलिस परिवार के मुखिया श्री कैलाश मकवाना सर के समक्ष हथियार छोड़े और संविधान को सीने से चिपकाकर भारत देश की एकता अखंडता को मजबूत करने के लिए चल पड़े।
इनके अंदर असीम शक्तियां हैं और अब ये बहुत अच्छा जीवन जीकर दिखायेंगे। #महिला #naxali
