घोड़ाडोंगरी विधायक की पहल पर शाहपुर के लिए स्वीकृत हुए छात्रावास

ब्यूरो रिपोर्ट
घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके की पहल पर बैतूल जिले के लिए दो छात्रावासों और आदिवासी महाविद्यालयीन छात्रावासों के निर्माण के लिए 819.60 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इनमें शाहपुर में आदिवासी महाविद्यालयीन बालक छात्रावास और कन्या छात्रावास का निर्माण शामिल है। विधायक श्रीमती उईके ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और मंत्री जनजाति कार्य विभाग श्री कुंवर विजय शाह का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शाहपुर में महाविद्यालयीन स्तर के छात्रावासों का निर्माण होने से आसपास के ग्रामीण एवं जनजातीय अंचलों के विद्यार्थियों को बड़ा लाभ मिलेगा। छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और सुरक्षित आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी।यह स्वीकृति जनपद की जनता के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और वे जनपद के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं।