शोभापुर बस स्टैंड के पास कार हादसा, चालक सुरक्षित

भारती भूमरकर
सोभापुर बस स्टैंड के पास शनिवार रात करीब 10 बजे एक कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार कार सड़क पर चार बार पलटी खाने के बाद सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी।

हादसे में कार चालक को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चालक को बाहर निकाला। पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा।

