इन जिलों में हो सकती है बारिश
सिंगरौली, सीधी, रीवा, शहडोल, छिंदवाड़ा, मंडला, दमोह, मैहर, पांढुर्णा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, सागर, मंदसौर, नीमच, श्योपुर कला और बैतूल जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश तूफान की चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में रविवार को हुई बरसात
छिंदवाड़ा जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश भी हुई। इसके अलावा अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबांदी भी हुई। रीवा जिले के कुछ ग्रामीण इलाकों में भी बारिश हुई। तेज हवाएं भी चलीं। जिस कारण कारण गर्मी से हल्की राहत मिली।
9 जिलों का तापमान 44 डिग्री के ऊपर
गुना और ग्वालियर में 45.5, छतरपुर के नौगांव में 45.3, खजुराहो में 44.8, धार में 44.4, रतलाम में 44.02, उज्जैन और टीकमगढ़ में 44, सागर, मंदसौर, नीमच में 43.4, इंदौर और खंडवा में 43.01, भोपाल, सतना, दमोह, खरगोन, शिवपुरी में 43, रीवा में 42.8, नरसिंहपुर में 42.6, रायसेन में 42.4, सीधी में 42, उमरिया में 41.2, जबलपुर में 41 बैतूल में 40.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।