scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

अधिवक्ता संघ भैंसदेही में हुआ नवीन कानूनो पर परिचर्चा का आयोजन

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

  • अधिवक्ता संघ भैंसदेही में हुआ नवीन कानूनो पर परिचर्चा का आयोजन ।
  • प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीश व अधिवक्ता रहे उपस्थित ।

 

भैंसदेही:- भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 2024 से देश में आईपीसी,सीआरपीसी तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह तीन नए कानून- भारतीय न्याय संहिता ,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू किए गए हैं। इन नवीनतम कानूनो पर परिचर्चा हेतु अधिवक्ता संघ भैंसदेही के सक्रिय एवं यशस्वी अध्यक्ष मारोती बारस्कर एवं अधिवक्ताओं के उत्थान के लिए हमेशा अग्रसर रहने वाले अधिवक्ता संघ के सचिव संतोष राठौर की विशेष पहल पर अधिवक्ता संघ के अन्य पदाधिकारियों उपाध्यक्ष राजेश गावंडे , कोषाध्यक्ष अनिल मालवीय ,सहसचिव अशफाक काबरा,जिला बार प्रतिनिधि विनोद छितकारे एवं लाइब्रेरियन फणीनंद्र बालापुरे के विशेष सहयोग से शहर की प्रसिद्ध लॉन चंदन की बगिया में परिचर्चा का आयोजन किया गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्राणेश कुमार प्राण के साथ ही जिले के अन्य न्यायाधीश गण, भैसदेही के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राकेश पाटीदार , जेएमएफसी श्रीमती ऊषा उईके ने परिचर्चा में भाग लेते हुए कार्यक्रम को गौरांवित किया। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा, शासकीय अधिवक्ता नितिन मिश्रा , वरिष्ठ अधिवक्ता अजय चौहान,आमला अधिवक्ता संघ से राजेंद्र उपाध्याय भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। वरिष्ठ अधिवक्ता एसके मालवीय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

संघ की ओर से अध्यक्ष मारोती बारस्कर ,सचिव संतोष राठौर एवं उपाध्यक्ष राजेश गावंडे ने अधिवक्ता संघ की टीम के साथ न्यायाधीशों का भव्य स्वागत किया ।
कार्यक्रम के गौरवशाली मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्राणेश कुमार प्राण ने परिचर्चा में देश में बदलते हुए परिवेश तथा वर्तमान समय में नए कानूनो की आवश्यकता पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए नए कानूनो में की गई व्यवस्थाओं से अधिवक्ताओं को अवगत कराया। उन्होंने नए कानूनो का समर्थन करते हुए इसे समय की आवश्यकता बताया। उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि हमें नए कानूनो को समझने में समय जरूर लगेगा किन्तु धिरे धिरे सब ठीक हो जायेगा।

प्रधान न्यायाधीश ने इस दौरान उनसे पूछे गए प्रश्नों का भी समाधान किया। परिचर्चा में भाग लेते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राकेश पाटीदार ने नए कानूनो में किए गए प्रावधानों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए विभिन्न धाराओं में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने पुराने एवं नये कानूनो का तुलनात्मक विश्लेषण करते हुए नए कानूनो के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी से अधिवक्ताओं को अवगत कराया। अधिवक्ता एसके मालवीय ने भी नये कानूनो पर प्रकाश डालते हुए इसे लागू करने के लिए गृह मंत्रालय का आभार जताया।

कार्यक्रम का मंच संचालन संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी ने किया तथा संघ के अध्यक्ष मारोती बारस्कर, सचिव संतोष राठौर व उपाध्यक्ष राजेश गावंडे ने आभार जताया। इस अवसर पर एसडीम श्री हनोतिया,तहसीलदार श्री कुमरे,नायब तहसीलदार श्री नागोरिया,एसडीओपी श्री मौर्य ,थाना प्रभारी सुश्री अंजना धुर्वे सहित अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता तुलसीराम पेठे,दिनेश कुमार कनाठे, दुर्गेश नखाते,धनराज साहू, कृष्णराव गज्जलवार, विजय दवंडे,आसिफ काबरा,दीपक फोफसे , राजू धुले,नितिन शेंडे, राजेश सराटकर, सुभाष आजाद,आशीष घोडकी ,दिनेश पटेल, देवा चंदेल,परेश मगरदे ,पीआर अड़लक, हेमंत साबले,तुलाराम हरफोड़े सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं न्यायालयीन कर्मचारी गण उपस्थित थे ।

GTM Kit Event Inspector: