scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

सुशासन गांव की ओर अभियान के तहत वार्डों में लगेंगे शिविर, वार्ड 4 में कल आयोजित होगा शिविर

Scn News India

भारती भूमरकर 

सारनी। केंद्र सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए सुशासन गांव की ओर सप्ताह की शुरूआत गुरुवार 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक की जा रही है। इस अभियान के तहत नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र में जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि सुशासन गांव की ओर सप्ताह में निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे। इसमें आम लोग अपनी समस्याएं रख सकते हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के शिविर भी यथावत जारी रहेंगे। उन्होंने हितग्राहियों से शिविरों में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया है।