scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

अस्पताल में पार्किंग कर्मचारियों ने मरीज के स्वजनों के साथ की मारपीट, कपड़े फाड़े

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

जिला अस्पताल परिसर में मंगलवार को पार्किंग में वाहनों के किराए को लेकर ठेकेदार के कुछ कर्मचारियों व मरीज के स्वजनों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते इनके बीच झूमाझटकी होने लगी और हाथापाई की गई। इस दौरान पार्किंग कर्मचारियों ने मरीज के स्वजनों की पिटाई कर दी। उनके कपड़े भी फाड़ दिए और मरीज के परिजन को गले पर और हाथ पैर में चोट के निशान और गुप्तांग पर भी लात मारी जिसके  बाद मरीज के परिजन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है। लेकिन पुलिसकर्मी मामूली पूछताछ कर वापस लौट गए। आरोपितों के खिलाफ उन्‍होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

बता दें कि पीड़ित अपनी गर्भवती पत्नी को भर्ती करने आया था । इस दौरान पार्किंग के किराए को लेकर ठेकेदार के कर्मचारियों से उनका विवाद हो गया। पीड़ित ने 20 रुपए वाला रसीद कटाई थी लेकिन ज्यादा समय होने से 20 रुपए और मांगने लगा जिससे पीड़ित ने रसीद मांगी तो न दे ने पर विवाद हो गया।करीब आधे घंटे तक इनके बीच गाली-गलौज व झूमाझटकी होती रही। लेकिन घटनास्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित चौकी में पदस्थ पुलिसकर्मियों को इसकी भनक नहीं लगी। पार्किंग विवाद के कारणउसके साथ आई महिलाओं ने किसी तरह से उसको बचाया।

GTM Kit Event Inspector: