“सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ” नगर पालिका ने चलाया जागरूकता अभियान
भारती भूमरकर की रिपोर्ट
नगर पालिका परिषद सारनी ULB CODE – 802338 एवं सहयोगी संस्था कल्पतरु ग्रामोद्योग समिति के टीम सदस्यों द्वारा आज दिनांक 29 जुलाई 2024 को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत आने वाले अभियान “सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ” के अंतर्गत निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सी. के. मेश्राम जी के नेतृत्व में स्वच्छता नोडल अधिकारी श्री कमल किशोर भावसार जी द्वारा स्वयं वार्ड में जाकर डोर टू डोर नागरिक को घर में पानी जमा होने के विषय में एवं पानी जमा होने पर डेंगू के लार्वा उत्पन्न होते हैं जिससे मलेरिया, टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारी उत्पन्न होती है संबंधित जानकारी से अवगत कराया इसी के साथ संबंधित जोन के सुपरवाइजर को निकाय क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गंदगी ना होने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया एवं समस्त नागरिक से स्वच्छता में नगर पालिका परिषद सारनी का सहयोग करने हेतु आग्रह किया गया।