scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

वेस्टर्न कोलफील्ड एरिया पाथाखेड़ा में कोल खनन कार्य में किया जा रहा है मजदूरों का शोषण

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

1—जाय कंपनी में स्थानीय श्रमिकों से 8 घंटे के बदले 12 घंटे कराया जा रहा काम

वेस्टर्न कोलफील्ड एरिया पाथाखेड़ा में छतरपुर खदान में कोयला खनन का कार्य पश्चिम बंगाल की जाय कंपनी द्वारा किया जा रहा है जाय कंपनी में स्थानीय श्रमिकों की संख्या कम एवं दूसरे राज्यों के श्रमिकों की संख्या अधिक है
जाय कंपनी में कार्यरत स्थानिय आदिवासी श्रमिकों को माह में 10 या 12 दिनों का ही काम दिया जाता है जबकि बाहर के श्रमिक जो की कंपनी के बने हुए लेबर कॉलोनी में रहते हैं उन्हें माह 26 से 27 दिन का कार्य दिया जाता है
स्थानीय मजदूरों से बिना सेफ्टी के अत्याधिक कठिन कार्य भी कराए जाते हैं जैसे कंटीन्यूअस मशीन के पाइपों को खींचना वह भी कम श्रमिकों के साथ इसके अलावा श्रमिकों से 8 घंटे के बदले 12 घंटे का काम भी जाय कंपनी द्वारा कराया जा रहा है
और उन्हें वेतनमान 8 घंटे का ही दिया जाता है
12 घंटे कार्य करने के पश्चात जब स्थानीय श्रमिकों से 12 घंटे वेतनमान की मांग जॉय कंपनी प्रबंधन से की जाती है तो उनके द्वारा कार्य से निकलने की धमकीं दि की जाती है
अब जॉय कंपनी में कार्यरत मजदूरों द्वारा एक बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है जिस में 8 घंटे काम करने के मांग के साथ ही पुराने डिफरेंट पेमेंट का मुद्दा भी प्रमुख रहेगा
वेस्टर्न कोलफील्ड एरिया में कंटीन्यूअस मशीन के कार्य में स्थानिनय श्रमिकों का शोषण मामला कोई नया नहीं है इससे पूर्व में भी हैदराबाद की अरविंदो कंपनी द्वारा स्थानीय मजदूरों के शोषण का मामला चर्चा मे रहा
उस दौरान मामला कोल स्टेट नागपुर मे सीएमडी के संज्ञान में आने के पश्चात मजदूरों के हित में कार्रवाई हुई और उन्हें 8 घंटे का वेतनमान और स्थानीय श्रमिकों की बैंक पासबुक जो कि अरविंदो कंपनी के सुपरवाइजर के पास हुआ करती थी वह भी स्थानीय
श्रमिकों को लौटाई गई परंतु डिफरेंट पेमेंट उन्हें भी आज तक नहीं मिला

GTM Kit Event Inspector: