scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betulscn news india

चिल्कापुर में शान से लहराया तिरंगा

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:- भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्कापुर क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः राष्ट्र भक्ति के गीतों एवं स्वतंत्रता दिवस अमर रहे… जैसे देश भक्ति पर आधारित गगनभेदी नारों के साथ ग्राम में स्कूली छात्र/छात्राओं की रैली निकाली गई जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों, शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इस दौरान शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात रैली हायर सेकंडरी स्कूल चिल्कापुर से निकलकर ग्राम के प्रमुख मार्गों से होते हुए ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंची जहां सरपंच श्रीमती हेमलता फूलचंद लोखंडे ने ध्वजारोहण किया।

रैली के दौरान ग्राम के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में जनप्रतिनिधियों ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी। उपसरपंच श्रीमती पूनम विश्वनाथ बोड़खे ने ग्राम स्वराज भवन कार्यालय एवं बालिका छात्रावास में अध्यक्ष श्रीमती वंदना मुंडेकर ने ध्वजारोहण किया। सरस्वती शिशु मंदिर में संयोजक दादूराव पाटनकर,उप स्वास्थ्य केंद्र में लालाराम साहू,आजीविका मिशन कार्यालय में पूर्व वि.प्र. अशोक अड़लक,न्यू सनराईज स्कूल में अध्यक्ष विश्वनाथ बोड़खे,आयुर्वेदिक औषधालय में डॉ.दिनेश दवंडे, दुग्ध डेयरी में अध्यक्ष बल्देव अड़लक,आंगनवाड़ी केन्द्र गुदगांव में श्रीमती माला दिलीप राने, नवीन आंगनवाड़ी केन्द्र में गुलाबराव चढ़ोकार, आंगनवाड़ी केन्द्र चिल्कापुर में श्रीमती पूजा वासुदेव बारस्कर, पोस्ट आफिस में फूलचंद लोखंडे, शास.आयुर्वेदिक औषधालय में श्रीमती कंचना अजाब बोडखे, ईजीएस प्राथमिक शाला गुदगांव में अध्यक्ष दीपक बारस्कर,बालाजी पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष पंजाबराव दवंडे एवं शास.प्राथमिक शाला चिल्कापुर में अध्यक्ष श्रीमती कांता माथनकर ने ध्वजारोहण किया।


ग्राम पंचायत प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। अंत में प्रतियोगी विद्यार्थियों को पुरुस्कार एवं मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती रुनिया सरेयाम ने आभार व्यक्त किया।

GTM Kit Event Inspector: