scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सावधान -स्कूल बैग में पांच फीट लंबा कोबरा -वीडियो

Scn News India

विशाल भौरासे 

किसी बच्चे के स्कूल बैग में पांच फीट लंबा कोबरा बैठा हो और आपको दिख जाए तो क्या हालत होगी,ऐसा ही मामला एक मामला बच्चे के स्कूल बैग में छिपकर बैठा था पांच फीट लंबा कोबरा सांप, सर्प विशेषज्ञ ने सतर्कता से पकड़कर जंगल ने छोड़ा

क्या हो अगर बच्चे के स्कूल बैग में निकल आये 5 फिट लंबा कोबरा इस बात को सोचकर ही आंखों के सामने दहशत आ जाती है लेकिन यहां
कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में ग्राम भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर में संचालित गोशाला के प्रमुख फूलचंद बारसकर के घर में हुआ। उनके घरमे पांच फीट लंबा कोबरा घुस गया था। गुरुवार सुबह उन्हें दरवाजे के पास फन फैलाए कोबरा नजर आया।
वे जैसे तैसे कमरे से बाहर निकले और सर्प विशेषज्ञ विशाल विश्वकर्मा को सूचना देकर बुलाया। सर्प विशेषज्ञ जब मौके पर पहुंचे तो सांप कमरे में टेबल पर रखे बच्चे के स्कूल बैग में जाकर बैठ गया था। घर के हर हिस्से में तलाश करने के बाद जब स्कूल बैग हिलता दिखा तो उसमें देखने पर कोबरा सांप फुंफकार रहा था।

सर्प विशेषज्ञ ने तत्काल ही बेहद सतर्कता के साथ स्कूल बैग को उठाया और मकान के बाहर खुले परिसर में लाया। जब उन्होंने बैग में से कोबरा को बाहर निकालने का प्रयास किया तो वह बेहद आक्रामक होने लगा था। विशाल ने उसे स्नैक स्टिक की मदद से बैग से बाहर निकाला और डिब्बे में बंद कर जंगल में छोड़ने के लिए ले गए।
विशाल ने बताया कि बारिश थमने के बाद सांप भोजन की तलाश में घरों की ओर पहुंच जाते हैं। इसीलिए वे सभी को सलाह देते हैं कि घर का बंद दरवाजा खोलते समय सावधानी रखें, आसपास देख लें। रात्रि में अंधेरे में बाहर निकलने से बचें या तो टार्च का उपयोग करें। सांप के छिपने की जगहों जैसे आलमारी के नीचे, पलंग के पीछे, दीवार की दरारों आदि जगह विशेष निगरानी रखें।

GTM Kit Event Inspector: