वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने ली 2024में रोपे गए पौधे के संबंध में समीक्षा बैठक
विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
पौधे की सुरक्षा उपायों के संबंध में की विस्तृत चर्चा
बैतूल। वन राज्यमंत्री श्री दिलीप अहिरवार के बैतूल प्रवास के दौरान वन वृत्त, बैतूल अंतर्गत वर्ष 2024 में किये गये वृक्षारोपण की समीक्षा की गई। इसके साथ-साथ एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत वन वृत्त बैतूल में किये गये पौधारोपण की जानकारी भी प्राप्त की गई। वृक्षारोपणों में किये जा रहे सुरक्षा उपायों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही वृक्षारोपणों में वृक्षों का जीवितता प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये गये। वन विभाग के द्वारा राजस्व लक्ष्य को डबल करने के लिए तेंदूपत्ता, शहद, चिरोंजी अन्य संसाधनों को विभाग के द्वारा विकसित करने के निर्देश दिये गये, ताकि विनाग द्वारा राज्य सरकार को प्रेषित किये जा रहे राजस्व में बढ़ोतरी की जा सके। वृत्त अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यों की प्रशंसा की गई एवं इसी तरह से अच्छा काम करने हेतु शुभकामनाएं दी गई ।
प्रवास कार्यक्रम में वनमंडलाधिकारी उत्तर (सा.) वनमंडल बैतूल देवाशु शेखर (भा.व.से.). वनमंडलाधिकारी दक्षिण (सा.) वनमंडल बैतूल विजयानन्तम टी.आर. (भा.व.से.), वनमंडलाधिकारी उत्पादन वनमंडल बैतूल सचिन एच.एम. (भा.व.से.) एवं समस्त उपवनमंडलाधिकारी / परिक्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।