scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

रजत जयंती पर बस से भारत पाक सीमा तक पहुंचेगा राष्ट्र रक्षा मिशन

Scn News India

balapure

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • रजत जयंती पर बस से भारत पाक सीमा तक पहुंचेगा राष्ट्र रक्षा मिशन
  • विधायक हेमंत भैया का सरहदी बहनों के लिए राखी से पहले तोहफा

बैतूल। देश की अंतरराष्ट्रीय भारत पाक सीमा पर इस बार बैतूल की बेटियां बस से पहुंचेगी। बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के राष्ट्र रक्षा मिशन दल ने जब विधायक एवं समिति संरक्षक हेमंत खण्डेलवाल से रजत जयंती वर्ष में कुछ अलग करने की इच्छा जताते हुए सडक़ मार्ग से सरहद तक पहुंचने की इच्छा जताई तो श्री खण्डेलवाल ने समिति के सदस्यों के आवागमन के लिए बस की व्यवस्था कर दी। 25 वर्षों के इतिहास में पहली बार राष्ट्र रक्षा मिशन घर से सरहद तक बस से पहुंचेगा। विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने बताया कि वे संस्था के विभिन्न सेवा प्रकल्प राष्ट्र रक्षा मिशन एवं ऑटो एम्बुलेंस योजना से वर्षों से जुड़े है। सरहद पर रक्षा बंधन मनाने वाली बहनों के लिए बस यात्रा उनकी तरफ से राखी पर तोहफा है।

WhatsApp Image 2024 08 09 at 14.59.22 287cee64
बैतूल जिले की गौरवशाली परम्परा
विधायक श्री खण्डेलवाल ने जिले की बेटियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बैतूल से देश की अंतराष्ट्रीय सीमाओं पर पहुंचकर सैनिकों के साथ रक्षा बंधन मनाने की शुरुआत वास्तव में जिले की गौरवशाली परम्परा है। उन्होनें कहा कि किसी कार्य को लगातार वर्षों तक करना कठिन है, लेकिन जिले की बेटियां और बहनें वर्षों से गौरी बालापुरे के नेतृत्व में इसे कर रही है। पिछले 25 वर्षों में कई बार बाधाएं भी आई, लेकिन इन बाधाओंं को पार करते हुए भी राष्ट्र रक्षा मिशन का दल सरहदों तक पहुंचा है जो सराहनीय और अनुकरणीय है।

WhatsApp Image 2024 08 09 at 14.59.23 61115bae
16 अगस्त को बाड़मेर के लिए रवाना होगा 25 सदस्यीय दल
आगामी 16 अगस्त को बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति का 25 सदस्यीय दल बाड़मेर के लिए रवाना होगा। गौरतलब है कि राष्ट्र रक्षा मिशन का यह रजत जयंती वर्ष है। 25वें वर्ष में राष्ट्र रक्षा मिशन के दल में समिति अध्यक्ष गौरी पदम ने 25 सदस्यों को जिले से शामिल किया है। इसके अलावा आंध्रप्रदेश से 6 सदस्य एवं राजस्थान के जोधपुर से 4 सदस्य बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के बैनर तले भारत पाक सीमा बाड़मेर, मुआबाव में रक्षाबंधन का पर्व मनाएंगे।

GTM Kit Event Inspector: