बानूर ग्राम के युवाओं ने पहली बार किया रक्तदान
दिनु पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा:-ग्राम पंचायत बानूर में एस.डी. कॉलेज देवगांव बैतूल के सहयोग से ग्राम पंचायत में रक्तदान एवम् स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाया गया। जिसमें रक्तदान, ब्लड चैकअप, शुगर टेस्ट, बी पी टेस्ट, कमर दर्द, घुटने का दर्द, हेल्ट टॉक, लकवा, गर्दन का दर्द, स्वास की बीमारी, जनरल बीमारी, फ्रोजन शोल्डर साइटिका आदि का निशुल्क चेक अप करवाया गया एवम दवाई एवम् मेडिकल सलाह दी गई। जिसमें ग्राम पंचायत बानूर सहित आस पास के ग्रामीणों ने भी लाभ उठाया।
जहां आयोजक डोंगरे परिवार से हर्षिता एवम् विशाल डोंगरे ने बतलाया की निवेदन पर युवाओं ने प्रथम बार रक्तदान दिया वही ग्राम में रक्तदान हेतु जागरुकता बढ़ी है। निवेदन पर 15 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमे 14 प्रथम बार के रक्तदाता थे। जहां ग्रामीणों का निशुल्क चेक अप किया गया। जहां 43 लोगों ने शुगर का टेस्ट किया, 43 लोगों ने बी पी का टेस्ट किया गया। कई बुजुर्गो ने फ्री फिजियो थेरेपी का लाभ लिया। जिसमें कमर दर्द, घुटना दर्द, हड्डियों का दर्द का टेस्ट एवम् इलाज प्रमुख रहा।
जहां ग्राम की स्वास्थ्य विभाग की टीम का भी सहयोग रहा जिसमें CHO, NM, आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात ग्राम सरपंच धनश्री डोंगरे, आयोजक गुणवंत डोंगरे, दीपिका डोंगरे, संगीता डोंगरे, काशीनाथ डोंगरे, वसुधा डोंगरे, मयूर डोंगरे, पंच भगवानदास बड़ोदे, गौंधन इवने, महेंद्र पवार, द्वारा सरस्वती पूजन से की गई। फिर शिविर आयोजन की शुरुवात की गई। जहां रक्तकोश बैतूल से ऋषभ शर्मा, राजेश बोरखड़े, लोकेश उबनारे, प्रभाकर तायवाड़े एवम् स्वास्थ्य विभाग मुलताई से जगदीश पहाडे, सरोज पवार, तारा मानकर, शारदा पवार उपस्थित रहे। प्रथम बार रक्तदाताओं में रामचरण सोलंकी, लक्की पवार, निलेश पांसे, सुखदेव कुबड़े, अनिल डोंगरे, संदीप पवार, पंकज पांसे, गम्फू कड़वे, आदि थे।