जिला जेल के बंदियों ने महाकुंभ के पानी से किया स्नान
ब्यूरो रिपोर्ट
जिला जेल बैतूल में बंद कैदियों ने प्रयागराज महाकुंभ के जल से स्नान किया। इस दौरान कैदियों में उत्साह देखने को मिला और कैदियों ने गंगा मईया की जय के नारे भी लगाए। जेल अधीक्षक श्री योगेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि महाकुंभ का लाभ हमारे जेल में बंद कैदियों को भी मिले, इस उद्देश्य से हमने प्रयागराज से गंगा का जल मंगवाया। उन्होंने बताया कि विधि-विधान से पंडितों के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर जल को जेल के कुंड में डाला गया, ताकि उस कुंड के पानी से जेल में बंद समस्त कैदी कुंभ स्नान का लाभ ले सकें। जेल प्रशासन की इस पहल से कैदियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा यह आयोजन कैदियों को धर्म, अध्यात्म और सनातन संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया।