scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जिला अस्पताल का देर रात्रि किया औचक निरीक्षण

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जिला अस्पताल का देर रात्रि किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं से हुए संतुष्ट

मरीजों और परिजनों से की आत्मीय चर्चा, चिकित्सकों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने शनिवार रात जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर, इमरजेंसी वार्ड, गेरियाट्रिक वार्ड और पुरुष मेडिकल वार्ड का दौरा किया तथा भर्ती मरीजों से आत्मीय चर्चा कर उनका हालचाल जाना।

मंत्री श्री पटेल ने मरीजों के परिजनों से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली, जिसमें परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना की। इसके बाद उन्होंने महिला एवं बाल रोग यूनिट का भी निरीक्षण किया और यहां भी मरीजों के परिजनों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान बालिका गोरी के आग्रह पर मंत्री श्री पटेल ने उसके साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

उन्होंने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए चिकित्सकों और स्टाफ की कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण भावना की सराहना की तथा उन्हें इसी प्रकार जनसेवा के पुनीत कार्य में लगे रहने के लिए प्रेरित किया।

मीडिया से चर्चा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि दिवंगत बच्चों के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि उपचाररत बच्चों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मिले। उपचार में होने वाला संपूर्ण व्यय शासन द्वारा उठाया जाएगा, साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सुदृढ़ व्यवस्था बनाई जाएगी।

इस अवसर पर विधायक मुलताई श्री चंद्रशेखर देशमुख, श्री सुधाकर पवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज हुरमाड़े, सिविल सर्जन डॉ. जगदीश घोरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।