सचिव संघ ने सामूहिक अवकाश के लिए जनपद सीओ को सौपा ज्ञापन
विशाल भौरासे
मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के ब्लॉक बैतूल के सचिव द्वारा छे सूत्रीय मांगो को लेकर जनपद बैतूल में ज्ञापन सौपा सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष धनराज बदोड़े ने जनपद co को सौपे ज्ञापन में बताया की
जनपद पंचायत बैतूल द्वारा समय पर मासिक वेतन भुगतान नहीं किया जाना।
जनपद पंचायत बैतूल द्वारा मनरेगा योजना में लेबर प्रोग्रेस के नाम पर वेतन अनावश्यक कटौत्रा किया जाना।
नवीन कार्यों की तकनिकी स्वीकृति प्रदाय नही किया जाना।
सांसद/विधायक निधि के निर्माण कार्य जो पूर्ण हो चुके है, उनके बिल/व्हाउचरों का भुगतान एवं अतिम किश्त का भुगतान नही किया जाना।
जनपद पंथायत बैतूल द्वारा लगातार समस्त योजनाओं की प्रगति एवं प्रतिशत के अनुसार सचियों का वेतन रोकना एवं कटौत्रा किया जाना।
पंचायत सचिवों द्वारा अन्य विभागों के कार्यों के सम्पादित करने के कारण मूल कार्य प्रभावित होना।
धनराज बड़ोदे ने बताया की पूर्व में भी संगठन द्वारा जनपद में ज्ञापन सौंपा कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से निवेदन किया जा चुका है। परन्तु आपके द्वारा लगातार सचिवों का वेतन ना तो समय पर भुगतान किया जाता है बल्की उसमें अनावश्यक कटौत्रा किया जाकर रोका जाता है।
सचिवों संघ का भी परिवार है, उनकी भी आवश्यकताएँ एवं जरूरते होती है, परिवार में बुजुर्ग है, बच्चे है, कुछ सचिवों का बैंक श्रग चल रहा है। जिसक पर बैंक द्वारा पेनाल्टी लगाई जाती है। सचिव फर्जदार हो चुके है परन्तु आपके द्वारा समय पर वेतन भुगतान नहीं किया जाता है। जिस हेतु विरोध प्रदर्शन के अलावा अब हमारे पास और कोई दुसरा रास्ता नहीं बचा है।
उपरोक्त बिन्दुओं के विरोध में संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिनांक ११. 09.2024 से 13.09.2024 तक सामुहिक अवकाश पर रहेंगे। जिसके उपरांत भी उपरोक्त मांगोनिराकरण नही किया जाता है तो सचिव संगठन आंदोलन के लिए बाध्य रहेगा।