scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

शासकीय योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करें बैंकर्स: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

Scn News India

sury 1

नीता वराठे 

  • शासकीय योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करें बैंकर्स: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
  • बैंकों की त्रैमासिक डीएलसीसी, डीएलआरसी बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

बैतूल -कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि सभी बैंक शासकीय योजनाओं में ऋण स्वीकृत एवं वितरण के लक्ष्य अनुसार वार्षिक लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें। साथ ही बैंकों के जमा अनुपात को भी औसत तक बढ़ाए। श्री सूर्यवंशी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैंकों की त्रैमासिक डीएलसीसी, डीएलआरसी बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक श्री आशुतोष सिंह, सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, बैंकों के जिला समन्वयक एवं शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया भोपाल के प्रतिनिधि श्री नवीन सिंह भी वर्चुअली जुड़े थे।
वार्षिक साख योजना 2024-25 की बुकलेट का किया विमोचन
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में जिले की वार्षिक साख योजना 2024-25 की बुकलेट का विमोचन किया। एलडीएम श्री सिंह ने बताया कि बैतूल जिले में ग्रामीण क्षेत्र में 71, अर्ध ग्रामीण में 75 और शहरी क्षेत्र में 3 मिलाकर कुल 149 बैंक शाखाएं संचालित है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि सभी बैंकर्स अपने-अपने बीसी और उसके कियोस्क संचालकों का सत्यापन करायें ताकि जिस व्यक्ति को अधिकृत किया गया है। उसका संचालन उसी व्यक्ति द्वारा उसी स्थान पर किया जा रहा है या नहीं। कम प्रगति वाले विभागों को शीघ्र प्रगति लाकर सभी विभागों को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा दिए गए।
ग्रामीण क्षेत्रों में नए बैंक खोलने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिले के ग्राम बरखेड़, चिल्लौर, दमजीपुरा एवं गुरुवापीपरिया में चार नए बैंक खोलने के प्रस्ताव पर बैंकों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्वामित्व योजना में सभी बैंकों को तत्काल 100 प्रकरण प्रति बैंक लक्ष्य निर्धारित किए गए। आर सेटी में प्रशिक्षण एवं सीएम हेल्पलाइन के प्रगति की भी समीक्षा की गई। साथ ही संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, स्व सहायता समूह योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, पीएमएपएमई योजना, पीएम स्वामित्व योजना,  मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।