अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे एवं बीमा राशि की मांग को ले कर किसानो ने सौपा ज्ञापन
योगेश मालवीय जिला ब्यूरो पांढुर्ना
पांढुर्ना -आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोहखेड़ के तत्वावधान में समस्त किसान भाइयों ,कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ,पदाधिकारी बंधुओ के साथ बाजार चौक मोहखेड़ में किसान भाइयों की फसलों मक्का ,सोयाबीन एवं अन्य फसले जो कि अतिवृष्टि से बर्बाद हो चुकी हैं के संबंध में एसडीएम मोहखेड़ को ज्ञापन सौंपा।
🔹1. अतिवर्षा के कारण किसानो की फसल मक्का सोयाबीन खराब हो चुकी है मोहखेड़ ब्लॉक के समस्त खेतो का सर्वे किया जाए साथ ही मुआवजा एवं बीमा क्लेम किसानों को दिया जाए। कृषक को जो फसल ऋण दिया गया है उसे माफ किया जाए क्योंकि फसल नहीं हो रही है।
🔹2. वर्तमान समय में वर्षाकाल चल रह है जिसमें बार-बार बिजली ट्रिपिंग कर बिजली कटौती की जा रही है। शासन के आदेशानुसार ग्राम में 24 घंटे तथा किसानों को 10 घंटे नियमित बिजली दी जाए बिजली कटौती बंद की जाए।
🔹3. किसानो को अगामी सीजन हेतू खाद बीज का पर्याप्त भंडारण किया जाये ताकि किसानो को खाद बीज की समस्या ना रहे।
🔹4. सोयाबीन,धान,मक्का एवं किसानों की अन्य उपज एम.एस.पी.पर शासन द्वारा खरीदा जाये, एवं खरीदी की राशि का भुगतान तत्काल किया जाये साथ ही क्षेत्र के अन्य ज्वलंत मुद्दों एवं उक्त लिखित बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपकर तत्काल निराकरण करने की मांग की।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे सौसर विधायक विजय चौरे पांढुर्णा विधायक निलेश उइके युवा नेता अनुभव रूंघे
,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रघुवीर मोहने ,किशोर डोंगरे ,विजय गांवडे ,विट्ठल गायकवाड ,ईश्वर वाडिवा जी ,फैयाज खान ,मुकेश इंगले जी ,मनोज कड़वे ,सूरज सोनघरे जी ,नीरज साहू ,अंकित चौरसिया ,योगेश राजनकर जी ,महेश बनवारी ,पूनाराम चोरिया जी, गोपाल शेरके जी ,मनोज सिन्हा ,पप्पू शर्मा जी ,राजू वाडीवा ,वरिष्ठ समीम खान ,बाजीलाल कुमरे जी ,मोरेश्वर घटकरे ,सदाशिव धुर्वे जी व बड़ी संख्या में सरपंच ,जनपद सदस्य एवं समस्त पदाधिकारी ,कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में सम्मानीय किसान भाई उपस्थित रहे।