बैतूल विधायक के निवास पर पहुचें नर्मदापुरम संभाग के जनप्रतिनिधि
नीता वराठे
- बैतूल विधायक के निवास पर पहुचें नर्मदापुरम संभाग के जनप्रतिनिधि
- सांसदो-विधायकों नेें विकास के मुद्दों पर की चर्चा
- एसीएस की संभागीय समीक्षा बैठक में हुए शामिल
बैतूल। नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसख्यक कल्याण एवं विमुक्त घुमंतु – अर्द्धघुमंतु जनजातीय विभाग मध्यप्रदेश की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैतूल में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होनें आए नर्मदापुरम संभाग के जनप्रतिनिधि बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल के निवास पर पहुचें। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें अपनें निवास पर राज्यसभा सांसद श्रीमति माया नरोलिया, होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह चौधरी ,होशंगाबाद विधायक डाॅ सीताशरण शर्मा,सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह,पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ,एवं सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीयता से स्वागत किया। इस दौरान बैतूल जिले के सभी विधायक भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी की अध्यक्षता में बैतूल में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होनें के पहले बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल के निवास पर उनके साथ राज्यसभा सांसद श्रीमति माया नरोलिया,होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह चौधरी,होशंगाबाद विधायक डाॅ सीताशरण शर्मा,पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंशी , सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह,सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा,भैसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान,मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख,आमला विधायक डाॅ योगेश पंडाग्रे एवं घोडाडोगरी विधायक श्रीमति गंगाबाई उइके नें मीटिंग कर अपने – अपने क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद सभी एक साथ एसीएस की संभागीय बैठक में शामिल होनें के लिए बैतूल कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए।