नवागत तीन कनिष्ठ अभियंता,पाॅच संयंत्र सहायक,पाॅच स्टाफ नर्स एवं दो फार्मासिस्ट का आगमन समारोह का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह, दोंगालिया में नवागत तीन कनिष्ठ अभियंता (प्रशिक्षु), पाॅच संयंत्र सहायक (प्रशिक्षु), पाॅच स्टाफ नर्स एवं दो फार्मासिस्ट का आगमन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अभियंता (उत्पादन) श्री शशिकांत मालवीय ने नवागत प्रशिक्षुओं को शुभकामनायें देते हुए लगन से कार्य सीखने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता (सिविल) श्री एस.के. जैन भी उपस्थित रहे।